heavy rain

बिहार में मानसून के सक्रिय होने से लोगों के चेहरों पे खुशी लौट आई है। और इधर मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार, 2 अगस्त तक अच्‍छी बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दे कि विभाग की ओर से 2 अगस्त तक के लिए जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकतम हिस्सों में इस अवधि में अच्छी बारिश हो सकती है।

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से बिहार के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बीते रविवार को राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। उसके मुताबिक मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत पूरे उत्तर बिहार में जोरदार बारिश हुई। राज्य के अन्य भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

वहीं आज सोमवार, 1 अगस्त को भी राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हैं। जिस कारण तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई है। राज्य में अधिकतम तापमान 33 डिग्री को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस पर है। कुछ इलाकों में सुबह से हल्की बारिश भी हो रही है।

बताते चले कि मुसम विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम किसानों के लिए राहत भरा रह सकता है। एक सप्ताह से राज्य में बारिश की स्थिती बदली है। आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे धान की फसल को फायदा होने वाला है।

Join Telegram

Join Whatsapp