शनिवार, 3 सितम्बर को बिहार के 10 जिलों के लिए मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना सहित छपरा, आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के साथ साथ कई अन्य जगहों पर मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ठनका गिरने की भी आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए सावधान रहने के लिए कहा है। लोगों को खराब मौसम में खुले में न निकलने की अपील की गई है। पटना मौसम केंद्र के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार दोपहर तक सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अरवल और दरभंगा जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इन्हीं जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विदों के अनुसार राजधानी पटना में भी शनिवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है। और हल्कीसे मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
वहीं दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मॉनसून की ट्रफ लाइन अभी पंजाब से हिमाचल के तराई इलाकों में होकर बंगाल की खाड़ी की ओर है।