बिहार के कई जिलों में मानसून ने दस्तक पहले ही दे दी थी, लेकिन अब पूरे बिहार में मानसून छा गया है। बिहार की जलती गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए मानसून का आगमन हो चुका है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सारण में बारिश के साथ ही आंधी, गरज और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने सीतामढ़ी के लिए भी आंधी, ग्रज, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट से जहां लोगों को बिजली गिरने का डर सता रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत मिलने की खुशी भी मिल रही है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट में लोगों को बारिश के समय पक्के मकानों में शरण लेने का सुझाव दिया गया है।
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और किशनगंज में भी मौसम बदलेगा और इन इलाकों में भी आंधी और वज्रपात के साथ बारिश की संभावनाएं रहेंगी। गुरुवार, 16 जून को अहले सुबह बिहार के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है। बिहार के भागलपुर, बांका, पूर्णिया सहित कई इलाकों में सुबह-सुबह हुई है।