Heavy-Rainfall

बिहार में गर्मी के बीच मानसून की सक्रियता से पूरा बिहार उमस से मुक्त हो रहा है। इसी बीच आये दिन मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया जा रहा है। और अब आज को लेकर विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों के लिए वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। और साथ ही उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताये गए हैं।

मंगलवार, 6 सितंबर को बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले को छोड़कर पूरे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में एक-दो जगहों पर ठनका गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जताई गयी है।

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में बारिश और वज्रपात की आशंका है।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि मॉनसून ट्रफ अभी राजस्थान, हरियाणा, गोरखपुर, दरभंगा, पश्चिम बंगाल होते हुए नागालैंड तक होकर गुजर रही है। सोमवार, 5 सितंबर को भी उत्तर बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई। वहीं, दक्षिण बिहार में मौसम लगभग शुष्क रहा।

Join Telegram

Join Whatsapp