बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अगले 24 घंटों के लिए बिहार में 18 जिलों के लिए वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी समेत सूबे के दक्षिणी भागों में कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
इसी के साथ बिहार के उत्तरी भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं। जिन जिलों में बारिश और मेघ गर्जन की स्थिति है उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले की जगहें शामिल हैं।
आपको बता दें कि बीते शनिवार और रविवार को पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। शनिवार शाम से ही प्रदेश के अधिकतर भाग में 30 से 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।