बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले बॉक्सर श्यामानंद (Boxer Shyamanand) ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 10 (Matrix Fight Night 10), दुबई में जीत हासिल कर राज्य सहित देश का नाम रौशन किया है। शुक्रवार, 18 नवंबर की रात दुबई में मैट्रिक्स फाइट नाइट 10 का आयोजन किया गया था। जिसमें दुनिया भर के मिक्स मार्शल आर्ट के 20 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया था।
इस फाइट में बिहार के सराराम के बॉक्सर श्यामानंद ने भी हिस्सा लिया है। रोहतास के सासाराम शहर के करन सराय निवासी ब्रह्मानंद गुप्ता के पुत्र श्यामनंद ने परचम लहराते हुए इंग्लैण्ड (England) के रिचर्ड अलेक्जेंडर मर्न्स (Richard Alexander Mearns) को दूसरे ही राउंड में हरा दिया।
श्यामानंद के इस उपलब्धि के बाद अब वो देश लौट आए हैं और फिलहाल वे बैंगलुरू में हैं। श्यामानंद की सफलता के बाद उनका फोटो-वीडियो जिले में वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि श्यामानंद ने सबसे पहले सासाराम से ही बॉक्सिंग खेलना स्टार्ट किया। उसमें उन्होंने स्टेट लेवल तक खेला। फिर उसके बाद मिक्स मार्शल आर्ट में खेलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने लगातार पांच नेशनल खेला और सब में गोल्ड मेडल जीता है।
इसके बाद श्यामानंद ने बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी (India Compact Sports Academy) को ज्वाइन किया और वहां के कोच जितेश भंजन (Jitesh Bhanjan) से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल कैरियर की शुरूआत की। जिसमें अभी तक दो इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता है।