बिहार के कई जिलों में ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को इलाज के लिए पटना या फिर दिल्ली जैसे महानगरों में जाना पड़ता है। लेकिन आप उत्तर बिहार के ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को इलाज कराने के लिए पटना और दिल्ली जैसे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। मुजफ्फरपुर में स्थित एसकेएमसीएच में न्यूरो सर्जरी शुरू की जा रही है। जिसके लिए ऑपरेशन थिएटर तैयार कर लिया गया है।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर बाबू साहब झा ने बताया कि न्यूरो सर्जरी के लिए सभी जरूरी सामान उपकरण खरीद कर जल्द ही लाई जाएगी। ऑपरेशन थिएटर तैयार कर लिया गया है और वार्ड भी बना लिया गया है। मरीजों के लिए बेड भी लगा दिए गए हैं।
अस्पताल में न्यूरो न्यूरो विभाग अध्यक्ष दीपक ने बताया कि अस्पताल में हर महीने ब्रेन ट्यूमर के 20 से 25 मरीज आते हैं। इलाज के लिए अस्पताल में उपकरण नहीं होने से उन्हें बड़े शहरों मेरे फेल कर दिया जाता था लेकिन अब जल्द ही उनका इलाज यहां हो पाएगा। फिलहाल विभाग में न्यूरो के एक ही डॉक्टर है।
डॉक्टर ने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों में ब्रेन ट्यूमर के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। पहले महीने में 10 से 12 मरीज आया करते थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि इन मरीजों में 10 साल के बच्चे भी शामिल हैं। यह बीमारी बच्चों और 50 साल से अधिक वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों में ज्यादा पाई जा रही है।