रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर RRB-NTPC अभ्यर्थियों खूब बवाल किया। सोमवार, 24 जनवरी को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर RRB-NTPC अभियर्थियों ने जमकर बवाल मचाते हुए करीब 8 घंटे तक नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोके रखा। प्रसाशन द्वारा काफी समझाने के बाद भी जब अभ्यर्थी नहीं मानें। जिसके बाद RPF और GRP ने आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज कर उन्हें भगाया।
आपको बता दें कि भागते हुए अभ्यर्थियों ने बहादुरपुर यार्ड में खड़ी पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की S-5 बोगी की दो सीटों में आग लगाने की कोशिश की। इस हाई वोल्टेज बवाल में हुई लाठीचार्ज से कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। अभियर्थियों द्वारा सोमवार को रोके गए रेल परिचालन (दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक) के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर मोकामा से डीडीयू के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ।
इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने 4 लोगों की गिरफ़्तारी की है। आपको बता दें कि RPF और GRP ने इसकी प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं आरा में भी अभ्यर्थियों ने ट्रेन को रोका और खूब बवाल मचाया है। ग्रेजुएशन लेवल पर CBT 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। अभियर्थियों का ऐसा आरोप है कि RRB-NTPC के इस रिजल्ट में धांधली हुई है।
इसके बाद 24 जनवरी के दोपहर को एकाएक अचानक सैकड़ों अभ्यर्थी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए। कुछ ही देर में सैकड़ों की भीड़ में इकट्ठा हुए अभियर्थियों ने टर्मिनल को घेर लिया। ट्रैक के ऊपर स्लीपर रख दिया। कई छात्र ट्रैक पर ही लेट गए। अभ्यर्थियों ने पहले मालगाड़ी रोकी। जिसके बाद ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं।
इतनी ज्यादा संख्या में इकट्ठा हुए अभियर्थियों के सामने पुलिस की नहीं चल रही थी। आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस ने उन्हें समझाने की हर कोशिश की लेकिन वो टस से मस नहीं हुए। जिसके बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, रेल एसपी प्रमोद मंडल, डीआरएम आदि मौके पर पहुंचे। छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। सभी आरआरबी चेयरमैन को बुलाने की मांग कर रहे थे।