बिहार में अभी कई ट्रेन रूटों पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। जिस कारण आये दिन ट्रेन रूटें प्रभावित हो रही हैं। अब इसी कारण मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महवल-चकिया रेलखंड पर एनआई कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण से गुजरने वाली आधी दर्जन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेंगी।
ट्रेनों में आज आनंद विहार से आने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वैसे ही बुधवार, 14 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी।
वहीं बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते 14 सितंबर तक चलायी जाएगी। फिर रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते ये भी 14 सितम्बर तक चलायी जाएगी।
मंगलवार 13 सितंबर तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी। 13 सितंबर, मंगलवार को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते बुधवार तक चलाई जाएगी। और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते बुधवार तक चलायी जाएगी।