बिहार में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ साथ शीतलहर से लोग परेशान हैं लेकिन इसी बीच शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत निर्धारित शिड्यूल के अनुसार पहले तीन दिन का कार्यक्रम 19 जनवरी की शाम को पूरा हुआ। शिक्षक नियोजन के तहत कुल 460 रिक्तियों के विरुद्ध विभिन्न कोटियों के कुल 207 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया।
6ठे चरण के नियोजन के तहत तृतीय चक्र की प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों से जो वादा किया था, उसे शिक्षा विभाग ने विषम परिस्थितियों के बावजूद भी सफतापूर्वक पूरा किया है। 17 से 19 जनवरी के बीच 35 शहरी नगर निकायों की 35 नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।
बता दे कि इस नियोजन प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई साथ ही सचिवालय स्तर से इसकी निगरानी भी हुई। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने इसकी मॉनिटरिंग की। दो दिन के अंतराल के बाद 22 जनवरी से प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग करवा कर नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रखंड स्तरीय नियोजन की कार्रवाई संबंधित जिला मुख्यालयों में होगी।
आपको बता दें कि यह प्रक्रिया पहले और दूसरे चक्र की काउंसिलिंग से ही चली आ रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रखंड स्तरीय नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 28 जनवरी को पिछले चक्रों के बाद पंचायत इकाइयों में बची करीब 1200 पदों पर शिक्षकों का चयन कर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।