earthquake

एक तरफ बिहार के कई जिले बाढ़ के खतरे में हैं तो वहीं बिहार के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। जी हां, बिहार के कोसी और सीमांचल के कुछ जिलों में बुधवार, 22 जून की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम 6 बजकर 40 मिनट के करीब बिहार के पूर्णिया, अररिया और मधेपुरा के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।

बता दें अररिया में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। यह भूकंप हल्की तीव्रता का था इसलिए अधिकतर लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ। हालांकि कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वे सहम गए। और उधर पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही की खबर आई थी। जहां बुधवार, 22 जून को ही दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद जब बिहार में धरती हिली तो लोगों के मन में डर बैठ गया।

मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक अररिया में भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। पूर्णिया में इसकी तीव्रता अररिया से कम थी। इसलिए कुछ लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सिक्किम में रहा।

अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। भूकंप से 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और हजारों घर तबाह हो चुके हैं। फिलहाल वहां राहत और बचाव कार्य जारी है।

Join Telegram

Join Whatsapp