PM-Modi-And-CM-Nitish-Kumar

बिहार (Bihar) में अब NDA का गठबंधन टूट महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बन चुकी है। और विपक्ष में बैठे बीजेपी (BJP) की ओर से महागठबंधन सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। इधर केंद्र की सत्ता से बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए नितीश सरकार सभी विपक्षी दाल को एक कर बहुत बड़ी चुनौती देने की फिराक में है। लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi Birthday) को उनके जन्मदिन पर बधाई दिया है।

मिशन 2024 पर पूरी ताकत से काम कर रहे नितीश कुमार ने आज नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की है। सीएम नितीश ने ट्विटर पर ट्ववीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।”

बता दें आज, 17 सितंबर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 वर्ष के हो गए है। देश भर में इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सबसे बड़ा आयोजन है भारत में फिर से चीता युग की शुरुआत। दक्षीण अफ्रिका से मंगाए गए चीतों को पीएम आज मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। बीजेपी की ओर से इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 1 अक्टबूर तक 15 दिन तक ब्लड डोनेट कार्यकर्म का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान की शुरुआत की गयी है।

Join Telegram

Join Whatsapp