Gabbu-Singh

बिहार में आये से अधिक मामले में ईडी, आयकर विभाग सहित कई जांच एजेंसियों की छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में या फिर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की ओर से कार्रवाई जारी है। इसी कर्म में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी बिल्डर गब्बू सिंह के ऊपर आयकर विभाग ने धावा बोला है। गोविंदा कंस्ट्रक्शन के मालिक और होटल व्यवसाय से जुड़े सत्यानंद शर्मा उर्फ गब्बू सिंह के 31 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है।

14 अक्टूबर, के अहले सुबह बिहार के चर्चित बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह (Builder Gabbu Singh) के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की ये छापेमारी एक साथ कई ठिकानों पर हो रही है। गब्बू सिंह बिहार के कई सत्ताधारी दल के नेताओं के बेहद करीबी भी बताए जाते हैं। गब्बू सिंह का राजनीतिक बैकग्राउंड भी है। गब्बू सिंह के कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। इसमें उनका गांव भी शामिल है।

गब्बू सिंह का घर पटना के शिवपुरी इलाके में है, जहां टीम द्वारा छापेमारी चल रही है। कहा जा रहा है कि देर शाम तक इनकम टैक्स की यह छापेमारी हो सकती है। छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम सुबह ही उनके घर सहित 31 ठिकानों पर पहुंची। जहां सभी जगहों पर विभाग की कार्रवाई जारी है।

ऐसे खबरें भी सामने आ रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है। इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी हैं। और साथ ही जेडीयू से जुड़े हुए भी हैं।

इधर, पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी की जा रही। अभी क्या कुछ मिला है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ललन सिंह के करीबी होने की बात पर अभी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कोई आधिकारिक बयान के बाद सभी चीजों की पुष्टि होगी कि छापेमारी में टीम ने क्या बरामद किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp