मंगलवार, 18 अक्टूबर को IRCTC घोटाले को लेकर CBI कोर्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पेश होंगे। जिसके लिए वो सोमवार, 17 अक्टूबर की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि कोर्ट में CBI ने उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था।
बता दें कि IRCTC घोटाला मामले में उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है। फिलहाल, तेजस्वी यादव IRCTC घोटाले में जमानत पर हैं। और CBI इसी जमानत को रद्द करवाना चाहती है। बता दें कि 25 अगस्त को राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘क्या सीबीआई अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते ! क्या उनका परिवार नहीं है! क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी रहेंगे! क्या वे रिटायर नहीं होंगे! सिर्फ यही पार्टी (भाजपा) सत्ता में बनी रहेगी! आप क्या संदेश देना चाहते हैं? आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा था कि ‘ढाई दशक से तो हम छापेमारी ही देख रहे हैं। जेल में बंद करना है तो ले चलो जेल में बंद कर दो विपक्ष के सभी नेताओं को। भाजपा की तीन जमाई है ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे घर में सीबीआई आकर दफ्तर खोल ले।’