Khan-Sir

RRB-NTPC के छात्रों के हंगामे के बाद सबसे ज्यादा चर्चित अगर कोई नाम रहा तो वो है ‘खान सर।’ खान सर बीते बुधवार की देर रात पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंचे। RRB-NTPC छात्र आंदोलन भड़काने को लेकर खान सर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। FIR दर्ज होने के बाद पहली बार खान सर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिसके बाद उनसे नोटिस पर हस्ताक्षर करवाया गया।

प्रशासन ने उन्हें सख्त हिदायत दी और कहा कि जब तक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। तब तक वह बिहार से बाहर नहीं जा सकते। यानी उन्हें दूसरे राज्यों में जाने पर फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है। उन्हें सबूत के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को धमकाने से सख्त मना किया गया है। साथ ही खान सर को पुलिस ने विभाग का सहयोग करने के लिए कहा है।

इसके बाद खान सर ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में वह पुलिस और विभाग की पूरी मदद करेंगे। बीते 24 जनवरी को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर RRB-NTPC के छात्रों ने जमकर बवाल किया था। इसमें कई घंटे तक ट्रेनों को रोक दिया गया था। मामले में 4 छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी। आंदोलन धीरे-धीरे बेकाबू हो गया और देखते ही देखते पूरे बिहार में जमकर बवाल होने लगा।

लेकिन, फिर खान सर ने लाइव आकर छात्रों को प्रोटेस्ट करने से रोका। जिसके बाद मामला शांत हुआ। लेकिन, इसी मामले में खान सर समेत 6 और कोचिंग संचालकों पर FIR दर्ज की गई थी। प्रशासन का कहना था कि इस पूरे मामले में कोचिंग संचालकों की अहम भूमिका रही है। और इसी केस को लेकर खान सर बुधवार, 09 फरवरी को पत्रकार नगर थाना पहुंचे थे।

Join Telegram

Join Whatsapp