बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि, बिहार एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर होने वाला एमएलसी चुनाव 4 अप्रैल को होने वाला है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने 4 अप्रैल को बिहार एमएलसी चुनाव 2022 (Bihar MLC Election 2022) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके तहत बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर 4 अप्रैल को मतदान होगा और 7 अप्रैल को चुनाव का परिणाम जारी किया जायेगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार 9 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। मतदाता अपने मत का प्रयोग 4 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर पाएंगे। जिसके बाद मतदान के तीसरे दिन एमएलसी चुनाव का परिणाम जारी किया जायेगा।