भागलपुर के सुल्तानगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट स्थित गंगा नदी में मंगलवार, 10 मई की सुबह स्नान करने गयी नवविवाहिता की गंगा में डूबने से मौत हो गयी है। इस मृत नवविवाहिता की पहचान झारखंड के देवघर जिले के जटाही गांव निवासी अशोक महतो की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 22 अप्रैल को ही खुशी कुमारी की शादी हुई थी। वह अपने परिजन के साथ सुबह गंगा स्नान करने के लिए अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंची थी। परिवार के लोगों के साथ वह गंगा नदी में नहा रहे थे। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से तीन लोग डूबने लगे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद और सूझ बुझ से किसी तरह दो लोगों को बचा लिया गया।
लेकिन खुशी को नहीं बचाया नहीं जा सका क्योंकि लोगों की नजर खुशी पर नहीं पड़ी और वह गहरे पानी में डूब गई। इस संबंध में डूबी महिला के भाई गोलू कुमार ने बताया कि परिवार के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे थे तभी गहरे पानी में बहन डूब गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पुलिस पहुंची और फिर SDRF को सूचना दी गयी।
SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर गंगा नदी में शव की खोजबीन में जुट गई। बता दें कि बीते दिन सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे 16 वर्षीय किशोर आदित्य राज उर्फ विशाल की मौत हो गयी थी। मामा ने बताया सोमवार सुबह मेरा भांजा भी गंगा नदी में डूब गया था। अब तक पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा उसे ढूंढा नहीं जा सका है।
वासे ही आज भी फोन करने पर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यहां गंगा घाट पर हर समय एसडीआरएफ टीम की तैनाती की जाए। साथ ही गंगा घाट किनारे बैरिकेडिंग एवं बैनर पोस्टर लगाया जाए और सेफ्टी ट्यूब की भी व्यवस्था हो, जिससे नदी में लोगों के डूबने की घटना पर काबू किया जा सके।