Join Telegram Join Whatsapp

बिहार की राजधानी पटना में आज (18 Oct) सुबह से ही छापेमारी का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां पटना के फुलवारीशरीफ में PFI टेरर मामले को लेकर NIA की छापेमारी चल रही है तो वहीं सोमवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भी पटना के 4 ठिकानों पर छापेमारी की। जी हां इनकम टैक्स टीम एक बार फिर से एक्शन मोड में दिख रही है। और बिहार के चर्चित बिल्डर और ठेकेदार गब्बू सिंह और उनसे जुड़ी हुई चार कंपनियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की है।

निजी मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार इन ठिकानों पर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को तकरीबन 70 लाख रुपए मिले हैं। अभी तक की छापेमारी में टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम बरामद की है। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि 14 अक्टूबर से ही आयकर विभाग की टीम गब्बू सिंह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है। पहले दिन पटना के अलावा दिल्ली से लेकर गाजियाबाद और नोएडा के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। बताया जा रहा है कि विभाग की टीम से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

निजी मीडिया की माने तो बिल्डर सह ठेकेदार गब्बू सिंह और उनके सहयोगियों के यहां की गई कार्रवाई में अब तक 10 बैंक लॉकर का पता चला है। इन सभी बैंक लॉकरों को सील कर दिया गया है। आपको बता दे कि सोमवार, 17 अक्टूबर को जिन चार कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनके द्वारा कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मटेरियल की सप्लाई गब्बू सिंह को की जाती थी।

Join Telegram

Join Whatsapp