NIA

बिहार के कई जिलों में आज सुबह से ही NIA का छापा जारी है। बता दें कि पीएफआई टेरर मॉड्यूल (PFI Terror Module) मामले को लेकर बिहार के कई शहरों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की छापेमारी हो रही है। NIA की टीम सुबह से ही दरभंगा, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी कर रही हैं।

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ में नामजद आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एनआईए के अधिकारी परवेज आलम, सनाउल्लाह, मुस्तकीम समेत अन्य संदिग्ध आतंकियों के परिजन से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव में गुरुवार, 8 सितंबर की सुबह एनआईए की टीम पहुंची। जहां मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर छापेमारी की जा रही है। इस गांव के सनाउल्लाह और मुस्तकीम के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज है। बता दें कि मुस्तकीम घर पर नहीं है, उसके परिजन से टीम की पूछताछ चल रही है।

वैसे सारण जिले के रुदलपुर गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची है। यहां पीएफआई के सदस्य और सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर तलाशी ली जा रही है। एनआईए के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद है। टेरर मॉड्यूल मामले में फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज एफआईआर में परवेज आलम 26वां आरोप है। इसके अलावा वैशाली जिले के चेहराकलां के ताल सेहान गांव में मोहम्मद रेयाज अहमद के यहां भी छापेमारी चल रही है। मुजफ्फरपुर के गौरिहर के एक गांव में भी छापेमारी की खबर है।

मालूम हो कि करीब दो महीने पहले पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़ किया गया था। यहां शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को देश में हिंसा और वैमनस्य फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। वहां उन्हें हथियार चलाना भी सिखाया जा रहा था।

उस दौरान पुलिस को मौके से कई दस्तावेज मिले थे। जिसमें भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश का जिक्र था। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे पर भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश थी। इसके बाद यह केस NIA को ट्रांसफर कर दिया गया। एनआईए ने बिहार के अलग-अलग जिलों में मौजूद संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी क्र चुकी है।

Join Telegram

Join Whatsapp