कोरोना संक्रमण के घटने के बाद लोग जहां चैन की सांस ले रहे थे, वहीं बिहार में लोग अब डेंगू के खतरे में जी रहे हैं। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बिहार के सिवान जिले में डेंगू का कहर ऐसा टूटा है कि पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। यहां एक के बाद एक डेंगू से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
सिवान जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 400 के पार हो गयी है। इसके रोकथाम को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग का प्रयास कम दिख रहा है। मरीजों को न तो बेहतर उपचार मिल पा रहा है और न हीं उनका समुचित तरीके जांच हो पा रहा है। सीमित संसाधनों और स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये के चलते पिछले तीन दिनों के अंदर डेंगू ने अपना पांव पसारता जा रहा है।
आलम यह आ गया है कि सिवान के शहरी क्षेत्र में 300 और महराजगंज नगर पंचायत और अनुमंडल क्षेत्र में 100 से अधिक लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। इस मामले में सिवान के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने डेंगू ग्रसित इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की जांच करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल और सिवान सदर अस्पताल के कर्मी शिथिलता बरतते रहे।
जिसके कारण महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में डेंगू से संक्रमित 100 और सिवान शहर में 300 लोग संक्रमित पाए गए। डेंगू से संक्रमित मरीजों की इतनी बड़ी संख्या सामने आने के बाद आम लोगों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया। जिसके बाद से सिवान सदर अस्पताल के कई वरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी निरीक्षण करने के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल और सिवान शहर में पहुंच गए।