तिवारी ट्रेडर्स (Tiwari Traders) एवं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (Bihar Photographers Association) के संयुक्त बैनर तले फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन गाँधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित ज्ञान भवन (Gyan Bhawan) में किया गया। इस तीन दिवसीय एक्सपो का शुभारंभ तिवारी ट्रेडर्स के निदेशक राकेश तिवारी (Director Rakesh Tiwari) एवं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (President Omprakash Gupta) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बता दें कि 14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले इस एक्सपो में देश की जानी – मानी फोटो वीडियो ट्रेड की 70 से अधिक कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया। साथ ही इस एक्सपो में देशभर के फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स भी शामिल हुए। ज्ञान भवन में लगे इस अनोखे एक्सपो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
तिवारी ट्रेडर्स के निदेशक राकेश तिवारी ने बताया कि फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन पटना में चौथी बार हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस एक्सपो में सोनी, इप्सन, निकॉन, फुजी फिल्म, पैनासोनिक, कोनिका, मिनोल्टा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होकर अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करेगी। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो सुबह 10 बजे से 6 बजे शाम तक सभी के लिए खुला रहेगा।
वहीं बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कैमरे की रोमांचक दुनिया को समझने के लिए अधिक संख्या में लोग ज्ञान भवन आ रहे हैं। यहाँ उन्हें कैमरे से जुड़ी बहुत से चीजें सिखने को मिलेगी। इस एक्सपो में पूरे भारत से फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स शामिल हो रहे हैं। ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पटना के फोटोग्राफर्स भी बड़ी संख्या में शामिल होकर इस एक्सपो को सफल बनाएंगे।