बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। पूर्णिया जिले में शनिवार, 11 जून की अहले सुबह स्कॉर्पियो के तालाब में डूबने से मौत का तांडव मच गया है। इस दर्दनाक हादसे में एक साथ 9 लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो गाड़ी एक तालाब में गिर गई जिसमें 10 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दो लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान तो बचा ली। लेकिन 8 लोग अपनी जान बचाने में असफल हुए।
पूर्णिया के इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है। जिन दो लोगों ने अपनी जान बचाई वह फिलहाल घायल हैं। और यह लोग शादी का तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। तभी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। और इस हादसे में तिलक चढ़ाने वाले लड़की के भाई और पिता दोनों की मौत हो गई है।
यह हादसा ताराबाड़ी गांव के पास हुआ है। सभी लोग किशनगंज के नुनिया के रहने वाले थे। सभी ताराबाड़ी गांव से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। इस हादसे पर सरकार द्वारा शोक जताते हुए चार चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि यह घटना जहां घटी है, वहां काफी तीखा मोड़ है। शनिवार की सुबह करीब 2:00 से 2:30 के बीच यह हादसा हुआ है। किशनगंज की ओर जा रहे स्कॉर्पियो तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा गिरी। वहां के मुखिया ने बताया कि सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। और सभी शवों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस द्वारा सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।