बिहार आरबीएसके फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फार्मेसी फंडिंग में कटौती के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी धरना बुलाया। धरने में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से फार्मासिस्ट पहुंचे। आरबीएसके में काम करने वाले फार्मासिस्टों का कहना है कि उनका वेतन बिहार की एक ठेका कंपनी में काम करने वाले फार्मासिस्टों जितना अच्छा नहीं है। वे अपना वेतन बढ़ाने की कोशिश के लिए विरोध कर रहे हैं।
धरने पर बैठे फार्मासिस्ट की मांग है कि जब एक ही विज्ञापन के तहत बहाल आयुष डॉक्टरों का मानदेय बिहार सरकार अंतर्गत एलोपैथिक डॉक्टर के मानदेय के बराबर हो सकता है तो आरबीएसके फार्मासिस्ट का मानदेय बिहार सरकार के अंतर्गत अनुबंधित फार्मासिस्ट के मानदेय 37000 के बराबर क्यों नहीं हो सकता है।
प्रमुख मांग
1 आरबीएसके अंतर्गत फार्मासिस्ट का मानदेय बिहार सरकार के अंतर्गत अनुबंधित फार्मासिस्ट के मानदेय के बराबर किया जाए।
2 बिहार में किसी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रहे आयुष डॉक्टर का मानदेय बिहार सरकार के अनुबंधित एलोपैथ क्षेत्र के डॉक्टर के मानदेय के बराबर किया गया है, इसी आधार पर हमारा भी मानदेय बिहार सरकार के अंतर्गत अनुबंधित फार्मासिस्ट के मानदेय के बराबर दिसंबर 2018 से किया जाए।
3 बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा निकलने वाली नियमित बहाली में आरबीएसके फार्मासिस्ट का सीधा समायोजन किया जाए, क्योंकि इनकी नियुक्ति लिखित परीक्षा एवं आरक्षण मापदंड के अनुसार राज्य स्तर पर हुआ है।
4 आरबीएसके फार्मासिस्ट को जिला स्थानांतरण की सुविधा मिले।
Source Hindustan