Pitru-Paksha-Mela-2022

9 सितंबर 2022 से बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेले की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर सरकार और प्रसाशन द्वारा मेले को लेकर तैयारियां भी की जा रही है। बिहार के गया में पितृपक्ष मेले से ठीक एक दिन पहले यानि 8 सितंबर को बिहार के पहले रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटनभी होना है। पितृपक्ष मेला में पहली बार टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है।

गया जिले के गांधी मैदान में दो और घुघारी टांड बाइपास स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक टेंट सिटी बनाई गई है। प्रत्येक में पांच-पांच हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। तीर्थयात्री यहां ठहरने के लिए संवास सदन समिति कार्यालय, गया और जिला पर्यटन शाखा गया से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों के सरकारी स्कूलों में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है।

प्रसाशन द्वारा इस बार कुल मिलाकर एक दिन में 65 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। गया से बोधगया के लिए सिटी बस सेवा भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा दूर पिंडवेदियों तक जाने के लिए भी बसें मेला क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी। मेला क्षेत्र में 50 ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं। जो, दिव्यांग और वृद्धों को विष्णुपद मंदिर के पास तक पहुंचाएंगे।

इसके साथ ही पहली बार आईवीआरएस (Interactive Voice Response System) की सुविधा भी मुहैया कराई जायेगी। पिंडदान से संबंधित ऐप और वेबसाइट भी है। आईवीआरएस का नंबर 9266628168 है। मोबाइल एप PINDDAAN GAYA व www.pinddaangaya.bihar.gov.in वेबसाइट तीर्थयात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सचिव व गयापाल गजाधर लाल पाठक ने बताया कि, दो साल बाद लग रहे पितृपक्ष मेले में 8 लाख से अधिक पिंडदानियों के आने का अनुमान है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह ही सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp