सर्दियों के शुरू होते ही बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र के शुरू होने की भी तैयारी शुरु हो गयी है। बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र इसी महीने के चौथे सप्ताह में आहूत होने के आसार हैं। हालांकि राज्यपाल की सहमति से राज्य सरकार सत्र की तारीखों पर फैसला लेगी। मगर बिहार विधानसभा सचिवालय ने 23 नवंबर के बाद से संभावित शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
इधर, गुरुवार (03 नवंबर) को बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Choudhary) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों के साथ शीतकालीन सत्र की तैयारियों एवं अन्य कई मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र शुरू होने के पूर्व प्राथमिकता में लेते हुए सदन के अंदर आसन व्यवस्था, फर्श के कालीन को बदलने, सदन के अंदर माइक व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के सचिव को दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बाकी के कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। चौधरी ने बिहार विधान मंडल के मुख्य भवन से विस्तारित भवन को जोड़ने वाले पाथ-वे में वर्षा के पानी से बचाव हेतु स्थायी शेड के निर्माण का भी आदेश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों सभा सचिवालय में महिला कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इन कर्मियों को काम के लिए सभा सचिवालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकता में है, जिससे वह कर्तव्य स्थल पर दायित्वों का निर्वहन ठीक से कर सकें।
उन्होंने उनके लिए विधान सभा के एनेक्सी भवन के समीप पालना घर के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, मुख्य भवन में एक अतिरिक्त शौचालय के निर्माण हेतु जगह का चयन कर इसे शीघ्रता से बनाने तथा तथा अन्य सभी शौचालयों का जीर्णोद्धार शीघ्र कराने का निर्देश भी दिया।