PUSU

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मतगणना देर रात पूरी हो गई है। तीन राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन विजयी रहे। महासचिव पद को छोड़ सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर JDU ने कब्जा किया है। उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य, सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है।

वहीं, महासचिव पद का एक मात्र सीट ABVP की झोली में गिरा है। जोकि विपुल ने हासिल की है। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ मतगणना लगभग 8 घंटे चली। वोटों की गिनती शनिवार, 19 नवंबर की शाम 7:30 बजे शुरू हुई और परिणाम की घोषणा रविवार, 20 नवंबर सुबह 3:30 बजे हुई।

इधर, छात्र राजद को झटका लगा है और एक भी पद पर जीत नहीं मिली है। अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन ने 3710 वोटों से जीत हासिल की। एआईएसएफ एनएसयूआई गठबंधन के शाश्वत कुमार को 2517 वोट मिला था। उपाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह ने 1329 वोट से जीत हासिल की। विक्रमादित्य को कुल 4055 वोट और एबीवीपी की प्रतिभा को 2726 वोट मिले हैं।

कोषाध्यक्ष के बाद अब एक और पद जेडीयू के खाते में चला गया है। 4787 वोट से संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी जीती हैं। एबीवीपी के रवि करण को 2725 वोट आया है। वहीं, 964 वोट से कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत जीते। रविकांत को 4006 वोट और वैभव को 3042 वोट। जेडीयू से हैं रविकांत।

आपको बता दें कि साल 2018 के बाद छात्र जदयू का छात्र संघ में अध्यक्ष बना है। पहली बार किसी पार्टी को सेंट्रल पैनल में पूर्ण बहुमत मिला है। जदयू ऐसे पहली पार्टी है जिसके चार सदस्य पहली बार सेंट्रल पैनल में होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp