देश के सबसे बड़े रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जाने का सपना तो हर कोई देखता है। लेकिन अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन इस ना मुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है पूर्णिया की अंजली झा ने। अंजलि ने अपने सालों से देख रहे सपने को पूरा किया है। अंजलि ने ना सिर्फ केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची बल्कि केबीसी के शो मे 50 लाख रुपए जीतकर पूर्णिया और बिहार का नाम रोशन किया है।
केबीसी के हॉट सीट पर बैठ कर 50 लाख रुपए जितने वाली अंजलि का पैतृक घर जानकीनगर के शिलानाथ रुपौली गांव में है। उनके माता-पिता और भाई सिपाही टोला में रहते हैं, जबकि उनका ससुराल बड़हरा थाना के बिठैली गांव में है। उनके ससुर रविंद्र कुमार झा सहरसा के बनगांव कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अंजलि ने इस जीत के बाद कहा कि बचपन से उनका सपना था कि वह केबीसी में जाएं और हॉट सीट पर बैठें।
अंजलि ने साथ में यह भी कहा कि बिग बी सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर खेलना जिंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है। जो भी केबीसी में जाने की इच्छा रखते हैं वह लगातार प्रयास करते रहें, कभी ना कभी सफलता जरूर मिलेगी।
इधर अंजलि की इस कामयाबी पर मां पिंकी झा ने कहा कि जैसे ही उन लोगों को सूचना मिली कि केबीसी में अंजलि का चयन हुआ है पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। अंजलि बचपन से ही मेधावी थी। अंजलि के ससुर का कहना है कि अंजलि के साथ उन्हें भी केबीसी में जाकर अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान है उसी तरह अमिताभ बच्चन भी उनके लिए भगवान के समान हैं।