बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो की एक तालिबानी फरमान की तरह है। यहां एक व्यक्ति को रेप के आरोप में लोगों द्वारा पिट-पिट कर उसकी जान ले ली गयी है। यह घटना 6 अक्टूबर कटिहार के अहले सुबह की है। यहां 30 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना करने पर परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी को तालिबानी फरमान सुना दिया गया और फिर पेड़ से बांध कर उससे पिट पिट कर मौत के घाट उतर दिया गया।
उग्र भीड़ द्वारा तालिबानी फरमान के तहत सरेआम आरोपी को मौत की सजा सुनाई गई। पंचायत लगाकर तालिबानी अंदाज में बलात्कार के आरोपी को भीड़ ने पहले एक पेड़ से बंधा और फिर पीटना शुरू कर दिया। बता दें कि ये पूरी घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के सटे बाजार की है। जहां लोगों की भीड़ ने रेप के आरोपी को तब तक पीटा, जब तक की उसकी हालत नाजुक नहीं हो गई। और इधर हसनगंज थाने की पुलिस इस पूरे मामले से बेखबर रही।
ऐसा बताया जा रहा है कि वहशी मोहमद सागीर ने अपने पड़ोस की बच्ची को देर रात घर से उठा कर बहला-फुसलाकर बाजार स्थित गैस गोदाम समीप ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म जैसे गंदे काम को अंजाम दिया। फिर जब बच्ची की चीखने लगी तो स्थानीय ग्रामीणों ने वहशी मोहमद को पकड़ कर खजूर के पेड़ से बांधकर अधमरे हालत तक पिटा। उधर इस घटना से महज 500 मीटर दूर थाना को पूरे मामले की भनक तब मिली, जब आरोपी अधमरे हालत पहुँच गया था।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से निकाला और उसे हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। वहीं पीड़िता का इलाज स्थानीय हसनगंज अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित बच्ची की मां ने लिखित शिकायत पुलिस को सुपुर्द किया है और बताया कि वहशी ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। वहीं आरोपी वहशी के परिजन ने कहा कि पड़ोस की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में उसकी पीटकर हत्या कर दी गयी।