पिछले कई दिनों से अपनी तबियत को लेकर लालू यादव अस्पताल में भर्ती थे। पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुए। उसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस की मदद से दिल्ली ले जाया गया। जहां उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो जाएं इसके लिए बिहार सहित देश भर से लोगों द्वारा प्राथना की जा रही थी। जिसके फलस्वरूप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट आये हैं। जी हां शुक्रवार, 22 जुलाई को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गयी है। और वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भार्ती के दिल्ली स्थित घर पर हैं।
आपको बता दें कि लालू यादव पिछले 15 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। अस्पताल से वे सीधे बेटी मीसा भारती के घर चले गए। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लालू और राबड़ी देवी की दो तस्वीरें शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। रोहिणी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट पर लिखा, “वेलकम बैक होम पापा ! जमाना करता है उनसे प्यार लाखों लोगों के दिलों पे जो किया करते हैं राज।”
मालूम हो कि पटना स्थित अपने आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव सीढ़ी से गिर गए थे। जिसक कारण उनके कंधे की हड्ड़ी टूट गयी थी। और कमर में चोट के बाद लालू यादव को पहले पटना के पारस अस्पताल और दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि लालू यादव को अभी पूरी तरह ठीक होने में कुछ और दिनों का समय लगेगा।