Gold-Smuggling

पटना एयरपोर्ट से कबडी खबर सामने आ रही है, जहां कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी (Gold Smuggling) के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।

कस्टम विभाग के अधिकारी तस्करी के आरोप में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। तीनों अहमदाबाद से आनेवाले हवाई जहाज से सोना लेकर पटना पहुंचे थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना स्थित कस्टम अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली है कि तीन व्यक्ति अहमदाबाद से आनेवाले फ्लाइट से तस्करी का सोना लेकर पटना आ रहे थे।

जिसके बाद कस्टम की टीम तुरंत पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची और सीआईएसएफ (CISF) को इसकी जानकारी दी। विमान कंपनी के कर्मचारियों की मदद से पहले ही तीनों की पहचान कर ली गई और यात्रियों के बाहर आने के दौरान ही सीआईएसएफ ने तीनों को अलग करते हुए दूसरी जगह ले गए।

तस्करों की तलाशी के दौरान उनके पास से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद हुआ। कस्टम ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए सोना जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हितेश जैन, अरुण और मो.आरिफ है। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि सोना कहां से लाया गया था और तस्करी के इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है।

Join Telegram

Join Whatsapp