-train

पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल में रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य को देखते हुए रतनपुरा जमालपुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग काम किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर चलने वाली 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेन को अलग-अलग तारीख के अनुसार रद्द कर दिया गया है वही 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही कुछ और ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में आनंद विहार टर्मिनल से 24 जनवरी को, 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से 25 जनवरी को, 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से 23 जनवरी से, 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 27 जनवरी तक, मुजफ्फरपुर से 23 से 27 जनवरी, 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, दानापुर से 24 से 28 जनवरी तक, 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित और भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि आने वाले 25 जनवरी से धनबाद कोडरमा गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12323/ 12324 हावड़ा बाड़मेर हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह में 1 दिन की बजाए 2 दिन चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार और मंगलवार को चलेंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp