नेपाल बॉर्डर के पास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, भारत नेपाल के इंटरनेशनल बॉर्डर के पास ससभ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाल से भारत में लाए जा रहे गांजा की एक बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया है। जिसमें टीम को 104 किलो गांजा मिला है। बता दें कि, SSB की इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी के डर से अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर नेपाल भागने में कामयाब हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SSB की 71वीं वाहिनी मोतिहारी के आउटर पोस्ट महुआवा के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सुचना में बताया गया था कि नेपाल से भारत में गांजे की एक बड़ी खेप की तस्करी कर लाया जायेगा। जिस सुचना के आधार पर मंगलवार, 29 मार्च की सुबह लगभग 4 बजे के करीब सहायक कमांडेंट विश्वास के एम के नेतृत्व में नाका पार्टी ने कार्रवाई शुरू की।
जिसके बाद भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के खम्भा संख्या 370/6 से लगभग 3 किलोमीटर पहले धरहरि गांव के पास इस खेप को SSB ने पकड़ लिया। इस कार्रवाई में गांजा तो जब्त हो गया पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर नेपाल की ओर भागने में कामयाब रहे। जब्त गांजा को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए स्थानीय थाने को हैंड ओवर कर दिया गया है। बता दें कि इस करवाई की पुष्टि पटना स्थित SSB के सीमांत कार्यालय द्वारा की गयी है।
बता दें कि बीते 22 मार्च को भी 44 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) की गुप् सूचना पर सीमा चौकी पचरोता के द्वारा भारत नेपाल सीमा के समीप 46 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।