Tejashvi-Yadav

एक तरफ अमित शाह बिहार के सीमांचल क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर आये हुए थे। तो वहीं दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पैतृक घर गए हुए थे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुलदेवी की पूजा अर्चना की और साथ ही कई और कार्यक्रमों में शामिल भी हुए थे। इसी बीच वे गोपालगंज स्थित थावे मंदिर पूजा करने पहुंचे। जहां उनके प्रसंशकों की पूरी भीड़ मौजूद थी। और थावे मंदिर के इसी वीडियो के कारण तेजस्वी यादव अब ट्रोल भी हो रहे हैं।

तेजस्वी के विवाद में आने का कारण ये है कि गोपालगंज के थावे मंदिर में तेजस्वी चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में घूमते नजर आये। जहां उनके साथ मौजूद सभी लोग बिना चप्पल के दिखे वहीं तेजस्वी चप्पल पहने नजर आये। इस वीडियो के सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भाजपा निशाना साध रही है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवालिया लहजे में ट्विटर पर तेजस्वी यादव को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि, “बिहार सरकार की किताब में उपमुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल या प्रिविलेज होता है न! इसमें थावे मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूमने का भी लिखा है क्या? जब सुरक्षाकर्मी व अन्य सहयोगी खाली पैर मंदिर परिसर में थे तो चप्पल पहनने की विशेष सुविधा आपने क्यों लिया भाई! ऐसे धर्मनिरपेक्ष बनिएगा!!”

जिसके बाद इस मामले पर सियासत तेज होती नजर आ रही है। ट्विटर पर पोस्ट किये गए वीडियो में तेजस्वी चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में जाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनकी सुरक्षा में लगे अफसर और पुलिस कर्मी नंगे पाँव दिख रहे हैं। इस वीडियो पर भाजपा ने तेजस्वी की धर्मनिरपेक्षता पर सवालिया निशान लगाते हुए भी सवाल पूछा है कि “क्या तेजस्वी ऐसे ही धर्मनिरपेक्ष बनने की बात करते हैं।”

Join Telegram

Join Whatsapp