तेलंगाना के एसएसबी जवान ने बिहार में खुद को गोली मार ली है। एसएसबी 45वीं बटालियन के फतेहपुर बीओपी में तैनात 28 वर्षीय एसएसबी जवान ने अपने ही इंसास राइफल (INSAS rifle) से खुद को गोली मार ली।
मिल रही शुरुआती जानकारी के अनुसार शुक्रवार, 19 अगस्त की सुबह 6 बजे करीब जवान ने इस घटना अंजाम दिया। एसएसबी के जवान सी माला विष्णु ने खुद के गर्दन में गोली मार ली जो सिर से बाहर निकल गयी और वहीं गिर गया। जिसे तत्काल एसएसबी के जवानों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मृतक सी माला विष्णु जो एसएसबी की 4वीं बटालियन के फतेहपुर बीओपी में तैनात था। वह तेलंगाना के कार्तिकेनगर थाना एल्लानाडू का रहने वाला था। और आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
लेकिन उसने खुद को गोली क्यों मार ली इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा वीरपुर थाने में यूडी कांड संख्या 03/2022 दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम करने के लिये भेजा दिया गया है।