पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है। राष्ट्रीय जनता पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, आप सहित सभी सक्रिय पार्टियां बिहार के राजनीति में अहम भूमिका निभाने की कवायद में है। जिस कारण बिहार का सियासी समीकरण बदलता जा रहा है। आज सबकी नजरें सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU और RJD द्वारा अपने-अपने विधायकों की बुलाई गई बैठकों पर है।
लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। और ऐसी खबरें भी है कि शायद दोपहर तक वे राज्यपाल से मिल सके।
इधर बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के आवास पर बीजेपी कोटे के मंत्रियों की लाइन लगती जा रही है। इस्तीफे को लेकर चर्चा जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सभी राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंप सकते हैं। बीजेपी कोटे के सभी मंत्री एक साथ डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के घर से राज्यपाल के पास जा सकते हैं। फिलहाल सभी की नजर सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर है। जो बिहार के सियासी समीकरण को बदलने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली है।