पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण पूरे देश भर में किसी भी आयोजन का भव्य रूप नहीं देखने को मिल रहा था। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के घटते मामलों को देखते हुए देशभर में पहले की तरह आयोजन भव्य तरीकों से हो रहे हैं। देशभर सहित बिहार में भी इस नवरात्री का आयोजन 2 साल बाद बड़े भव्य तरीके से हो रहा है। प्रत्येक जिले में बड़े-बड़े दुर्गा पंडालों का रूप देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में भी काफी बड़े स्तर पर दुर्गा पंडालों का आयोजन हो रहा है। जहां पटना के डाकबंगला चौराहे पर इंडोनेशिया के मंदिर के रूप में भव्य पंडाल बनाया गया है। लेकिन अब यह पंडाल खंडित हो चुका है।
जी हां, सोमवार 3 अक्टूबर को तेज आंधी के साथ हुए बारिश में यह पंडाल ध्वस्त हो गया। जिससे इस पंडाल की खूबसूरती अब भव्यता खंडित हो गई है। इधर मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया था। सोमवार को हुई इस तेज आंधी ने डाक बंगला के इस पंडाल को ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया।
बता दें पटना में तेज आंधी और बारिश के कारण डाकबंगला चौराहा पर बनाए गए पूजा पंडाल का तोरण द्वार अचानक गिर गया। हालांकि इस तोरण द्वार के गिरने से कोई जान माल की शादी नहीं हुई है। लेकिन इसके गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। और इधर सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। तोरण द्वार के गिरने से डाक बंगला चौराहे के पास भारी जाम लग गया दोनों ओर से आवागमन काफी समय तक बाधित हो गया।
इधर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक सोमवार को सुबह के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना रहेगी। इस बारिश से छोटे-छोटे दुकानदारों को बहुत मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना से इस बार दुर्गा पूजा मेले का मजा किरकिरा हो सकता है।
2 सालों से दुर्गा मेले में दुकान लगाकर कम आने का इंतजार कर रहे छोटे दुकानदारों पर मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट का मार पड़ा है। खिलौने बेचने वालों की बात करें या ठेले पर चाट-समोसा बेचने वालों की इस बारिश से छोटे दुकानदारों की लागत भी धूप सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक प्रदेश के 12 जिलों में हल्की बारिश और 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिस कारण बिहार में 6 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई गई है।