flight

दिल्ली (Delhi) जाने वाली इंडिगो (Indigo) फ्लाइट के यात्रियों में गुरुवार रात उस समय दहशत फैल गई जब एक यात्री ने दावा किया कि पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) पर विमान में बम है। फ्लाइट, जो रात 8.20 बजे रवाना होने वाली थी, को धमकी के बाद इसे रोकना पड़ा। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया है। विमान की तलाशी ली गई पर कुछ नहीं मिला।

यात्रा कर रहे एक शख्स ने खुद बताया कि वह बैग में बम रखकर ले जा रहा है। 24 साल के गुरप्रीत नाम के एक युवक ने कहा- ‘मुझे नीचे उतारिए, मेरे पास बम है। बाकी सबको भी उतारिए।’ इसके बाद CISF के अधिकारी हरकत में आ गए और सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगें। पटना पुलिस भी हरकत में आई और उसने तुरंत बम और डॉग स्क्वायड की कई टीमें भेजीं। उस युवक और उसके परिवार के सामान की चेकिंग की गई। हर तरह से चेकिंग के बाद साफ हुआ कि बम की खबर झूठी है। युवक के दिमागी रूप से अस्वस्थ होने की बात भी सामने आई है।

दिल्ली जाने के लिए कुल 134 पैसेंजर्स फ्लाइट के अंदर मौजूद थे। सभी अभी सुरक्षित हैं। फिलहाल पटना एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि विमान को लेट कराने के लिए यह किसी की शरारत हो सकती है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp