पिछले दिनों बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ ने सात से आठ लोगों की जान ली थी। जिसके बाद सरकार की तरफ से टाइगर को मारने का ऑर्डर जारी कर दिया गया था। और कई मशक्कत के बाद आदमखोर बाघ को मार दिया गया। जिसके बाद लोग चैन की सांस ले रहे थे। लेकिन एक बार फिर से बिहार में बाघ से दहशत का माहौल बन रहा है।
बिहार के गोपालगंज जिले में एक बार फिर से लोगों को बाघ दिखा है। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में बाघ को देखा गया है, जिसके बाद से लोगों में बात को लेकर काफी दहशत मचा हुआ है। यहां दियारा में स्थानीय लोगों ने बाघ देखने का दावा किया है। ऐसी सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
रविवार, 23 अक्टूबर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके में दियारा क्षेत्र के फैजुल्लापुर वार्ड संख्या 12 में बगियाबाद जैसा जंगली जानवर देकर जाने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार रात थी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि अधिकारिक तौर पर बाघ दिखने की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंजर को जानकारी दे दी गई है।