हर दिन के साथ बिहार के कई जिलों में प्रदूषण की स्थिति ख़राब होती जा रही है। और अब बिहार का AQI दिल्ली के AQI से कम नहीं है। शनिवार, 12 नवंबर की बात करें तो बिहार के बेतिया, मोतिहारी, बक्सर और सीवान जिलों की हवाओं में सांस लेना गंभीर बीमारियों के लिए दरवाजा खोलने का काम कर सकता है।
बिहार के इन जिलों में एयर क्वालिटी इन्डेक्स यानि AQI 400 के पार जा चूका है। इन जिलों में सांस लेने वाले स्वस्थ आदमी पर भी बुरा असर पड़ेगा। और जो व्यक्ति पहले से बीमार हैं उन्हें और ज्यादा खतरा है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (NAQI) के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह में सीवान की स्थिति सबसे नाजुक है। यहां AQI 432 मापा गया है।
इन मानकों के अनुसार सिवान जिला खतरनाक रेंज में है। जिसके प्रभाव से स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ सकता है। पेड़ पौधों पर इतनी जहरीली हवा का बुरा असर पड़ता है। इसके साथ-साथ मोतिहारी में AQI 437, बेतिया में 422 और बक्सर में 407 है। राज्य के 13 स्थानों पर AQI की रीडिंग 300 से 400 के बीच पाई गई है तो 11 इलाकों में यह रीडिंग 200 से 300 के बीच है।
12 नवंबर को एक दो स्थानों को छोड़कर राज्य के सभी इलाकों में हवा मानव स्वास्थ्य के लायक नहीं है। हर आदमी को सावधान रहने की जरूरत है। जहां तक संभव हो सके, मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए। बिहार के सभी जिलों में हवा की स्थिति और AQI का मान यहां से जान सकते हैं।