Vaishali-Road-Accident

एक तरफ जहां बिहार के सिवान जिले में रात के लगभग 2 बजे के करीब स्कार्पियो कार के बिजली के पोल में टकराने से 3 युवकों की मौत हो जाती है, तो वहीं दूसरी ओर उससे पहले रविवार रात 8 बजे बिहार के वैशाली जिले एक बेकाबू ट्रक ड्राइवर ने पूज कर रहे लोगों को ट्रक के नीचे कुचल दिया है। जिससे 8 लोगों की माउथ हो गयी है। वहीं कई लोग गंभीर हालत में जख्मी हैं।

बता दें कि रविवार रात करीब 8 से 9 बजे के लगभग महनार-हाजीपुर हाइवे पर 50 से अधिक लोग घटना स्थल पर सड़क किनारे स्थित देवस्थल पर पूजा कर रहे थे। लोग वहां 50 से 60 साल से वहां पूजा कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त यहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जो वहां पूजा करने के लिए जुटे थे। और उसी वक्त बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में 6 बच्चे हैं। ये सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे थे। तभी 120 की रफ्तार में एक ट्रक आकर लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा कर टकरा गयी। लोगों ने बताया कि अगर पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा जानें जातीं।

लोगों की मौत होने के कारण मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। और फिर उन्होंने ट्रक डाइवर को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन घायलों का इलाज हाजीपुर अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि यह हादसा नेशनल हाइवे 122 बी पर नयागांव 28 टोला के पास रात में हुआ।

आक्रोशित लोग हाइवे पर ही धरने पर बैठ गए और जाम कर दिया। सूचना मिलते ही डीएम-एसपी से लेकर कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वैशाली के इस वीभत्स हादसे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर अपनी संवेदना जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजन को तुरंत अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज कराने के लिए कहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp