प्रतिरोध-मार्च

कई दिनों से राजनीति से दूर फिटनेस पर ध्यान दे रहे नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर पॉलिटिक्ली एक्टिव दिख रहे हैं। और बिहार की सड़कों पर भी उतरे हुए हैं। कुछ दिनों से देश भर में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर रोड शो और धरने की तैयारियां चल रहे है। जिस दौरान पिछले दिनों दिल्ली में प्रियंका गाँधी ने कला कपड़ा पहन सरकार के खिलाफ देश में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्श भी किया था। और अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो गई है।

राबड़ी देवी के आवास से महागठबंधन के ‘प्रतिरोध मार्च’ के लिए बेरोजगारी रथ के सारथी बन तेजप्रताप यादव सगुना मोड़ की तरफ रवाना हुए। इस यात्रा के लिए राबड़ी देवी ने हरी झंड़ी दिखाई है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार, 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा।

महागठबंधन का यह मार्च देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निकाला जा रहा। मार्च राबड़ी देवी के आवास से शुरू होते हुए सगुना मोड़ तक जाएगी। फिर वहां से डाकबंगला चौराहा और फिर गांधी मैदान के जेपी प्रतिमा के पास पहुंचेगी। आपको बता दें कि इस दौरान राबड़ी ने अपने आवास से इस मार्च को हरी झंडी दिखाकर बेरोजगारी रथ को रवाना किया।

बता दें कि बिहार के हर जिला में यह कार्यक्रम हो रहा। लेकिन पटना में प्रतिरोध मार्च की व्यापक तैयारी है। राजद के साथ कांग्रेस और सपा भी सड़क पर उतरी हुई है और लेफ्ट पार्टियां भी साथ रहेंगी ही। आज सुबह 11 बजे से यह ‘प्रतिरोध मार्च’ शुरू हो चूका है।

और इस मार्च के शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, “महंगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही और बेरोजगारी के विरुद्ध आज संपूर्ण बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च।”

Join Telegram

Join Whatsapp