bihar civil surgeon
bihar civil surgeon

बिहार में सिविल सर्जन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पैर छूते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर कह रही है। तस्वीर में दिख रहा है की अपने से छोटे उम्र के सिविल सर्जन को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आशीर्वाद दे रहे हैं। मामला गोपालगंज का बताया जा रहा है।

पूरा मामला यह की शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एक कार्यक्रम में शामिल होने गोपालगंज गए थे। वहां सर्किट हाउस में उनका स्वागत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। वही पर गोपालगंज के सिविल सर्जन योगेंद्र महतो ने विभागीय मंत्री के स्वागत के लिए आगे बढ़े उन्होंने मंत्री जी को हाथो में गुलदस्ता थमाया और दूसरे हाथ से उनका पैर छू लिया। कैमरे के सामने थोड़ी देर स्वास्थ्य मंत्री असहज हो गए और थोड़ी देर के लिए उन्होंने सिविल सर्जन की गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं दिया। मंत्री जी सर्किट हाउस के अंदर चले गए लेकिन वहां मौजूद कैमरा ने उनकी यह तस्वीर कैद कर ली और अब यह तेज़ी से वायरल हो रही है।

मामला उजागर होने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र से जब संपर्क किया गया तो वे इस प्रकरण पर कुछ बोलने से इंकार कर गए। इधर स्वास्थ्य मंत्री भी काफी व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।