Anant-Singh

बिहार के मोकामा जिले से विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी समाप्‍त कर दी गई है। बिहार विधानसभा की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें अनंत सिंह की विधानसभा सदस्‍यता समाप्‍त करने की बात कही गई है। बता दें की हाल ही में AK-47 रखने के मामले में अनंत सिंह को विशेष MP-MLA कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।

इस फैसले से आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका लगा है। अब सदन में आरजेडी विधायकों की संख्या 80 से घटकर 79 हो गई है। विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के साथ ही अनंत सिंह की मोकामा की सीट को रिक्त कर दिया गया है, जिसे उन्होंने जेल में रहते हुए आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता था।

छोटे सरकार के नाम से प्रचलित बाहुबली नेता के बाढ़ के लदमा गांव स्थित पैतृक घर से एक AK-47, कुछ जिंदा कारतूस, 2 हैंड ग्रेनेड और एक मैगजीन की मिली थी, जिसके बाद से वो इस केस में करीब 34 महीने से पटना के बेउर जेल में बंद हैं। बाढ़ थाना में इनके खिलाफ FIR नम्बर 389/19 दर्ज है। इस केस में IPC के साथ ही आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ा गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp