बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पटना की एक अदालत ने तेजस्वी समेत 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में इनके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर और दिग्गज कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत ने दारुल हुकूमत के कोतवाली थाने को 6 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इन सभी पर पैसे लेकर लोकसभा टिकट नहीं देने का आरोप है।
पूरा मामला ये था की कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने पटना की सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने तेजस्वी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राजेश राठौर और सदानंद सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है की इन नेताओं ने जनवरी 2019 में 5 करोड़ रुपयों के बदले भागलपुर से लोकसभा टिकट दिलाने की बात की थी.लेकिन इसके बावजूद न तो उन्हें टिकट मिला और न ही पैसे वापस हुए। इस मसले के सन्दर्भ में जब वे तेजस्वी यादव से बात करने गए तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दे डाली। बता दें की पटना के मुख्य न्यायिक दण्डादिकारी विजय किशोर सिंह ने इस मामले की सुनवाई की थी और इसका फैसला सुरक्षित कर लिया गया है।
राजद ने इस मामले के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह पार्टी को बदनाम की साजिश है और उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया हुए कहा की संजय कुमार सिंह कांग्रेस का सदस्य नहीं है इस मामले का जवाब हम अदालत में देंगे।