vinay-bihari

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) विधायक विनय बिहारी (MLA Vinay Bihari) पर पटना (Patna) की एक लड़की के अपहरण (Girl Kidnapped) के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाना में आईपीसी की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी और उनके एक संबंधी राजीव सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार और रेखा कुमारी की 25 वर्षीय बेटी रीमिशा राज कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद थाने में शिकायत करने पहुंची रेखा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल स्वीच ऑफ था। लगभग तीन बजे बेटी के नंबर से का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और फोन पर बात करने की बात कही गई। फिर कॉल करने से बात सीधे लौरिया विधायक विनय बिहारी से हुई।

लड़की की मां के अनुसार उसने जब इस नंबर पर फोन लगाया तो विनय बिहारी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके साले राजीव सिंह के पास सुरक्षित है और अगर परिवार चाहे तो वह एसपी और डीएसपी के पास जा सकता है।

Join Telegram

Join Whatsapp