Har-Ghar-Tiranga

बिहार में हुए सभी सात मोर्चे के कार्यकारणी बैठक में भाजपा के दो बड़े नेता राजधानी पटना पहुंचे थे। जेपी नड्डा और अमित शाह के 30 और 31 जुलाई के पटना आगमन से पूरे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश देखने को मिला था। पूरे राजधानी पटना को भाजपा पोस्टरों और बैनरों से सजा दिया गया था। जेपी नड्डा और अमित शाह ने बिहार में जो निर्देश नेताओं को देकर गए, उन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश बीजेपी तैयारियों में जुट भी गई हैं।

जिसके बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। बिहार में बीजेपी अब आज से यानि 1 अगस्त से लेकर से 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस तक ‘हर घर तिरंगा’ फहराने के लिए जुटेगी। झंडा फहराने का टास्क अमित शाह और जेपी नड्डा की संयुक्त बैठक में दिया गया था।

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार, 1 अगस्त को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस किया। जहां उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के चार दिवसीय कार्यक्रम को एतिहासिक बताते हुए, इसे सफल बनाने के लिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो टास्क भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की ओर से जो कहा गया है, उसे पूरा करने के लिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार, 31 जुलाई को राजधानी पटना में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि 13, 14, 15 अगस्त को देश के सभी घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 अगस्त से ही हो जाएगी। 9 से 12 अगस्त तक बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। ताकि मोदी सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ फहराने वाला सपना साकार हो सके।

Join Telegram

Join Whatsapp