दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) के फैलने के बाद अब किन शहरों और राज्यों में फंगल संक्रमण की स्थिति कितनी चिंताजनक है? कोविड रिकवर मरीजों को होने वाले इस संक्रमण के लक्षण और सलाह भी जानें
नोएडा रीजनल डेस्क. देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस यानी ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ नाम की जानलेवा बीमारी का खतरा साफ दिखाई दे रहा है. गुजरात और महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक होने के अलावा, मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा में इस बीमारी ने अपने पैर पसार लिये हैं, जहां अब तक तीन दर्जन से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, ओडिशा, बिहार में इस बीमारी ने दस्तक दी है, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को अपना निशाना बना रही है.
ब्लैक फंगस के नाम से जानी जा रही इस बीमारी की चपेट में खासकर कोविड 19 से उबरे वो मरीज आ रहे हैं, जिन्हें डायबिटीज की शिकायत है. आंखों पर विशेषकर हमला बोलने वाली इस बीमारी के बारे में आपको आगे बताएंगे, पहले जानिए कि किन राज्यों और शहरों में किस तरह इस जानलेवा बीमारी ने सिर उठा लिया है.
उत्तर प्रदेश में आया संक्रमण
कोविड से ठीक हुए तीन मरीज़ों के उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में पाए जाने की खबर दो दिन पहले आई थी, जिनमें से एक मरीज मुज़फ्फरनगर का था और दूसरा बिजनौर का. अब मथुरा में इस बीमारी के कम से कम दो मरीजों के सामने आने की खबरें हैं. खबरों के मुताबिक एक मरीज़ को दिल्ली रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे को मथुरा में अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
हरियाणा में खतरे की आहट
पीजीआई रोहतक के बाद अब करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के दो केस सामने आए हैं. दोनों का इलाज शुरू हुआ है, जिनकी आंखों पर फफूंद बढ़ रही है. आलम यह है कि हेल्थ डायरेक्टर जनरल वीना सिंह ने माना है कि स्वास्थ्य विभाग के पास अब तक ज़िलेवार मरीज़ों का डेटा नहीं है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा के कुछ ज़िलों में अब तक कुल 40 मामले आ चुके हैं.