हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, ऊना के बथू (Bathu) स्थित एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 12 लोग जख्मी हो गए हैं। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं। इस हादसे में घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऊना के हरोली के टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर आग लग गई और कामगार महिलाएं जिंदा जल गई। मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है जो की ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ ही मौजूद थी।
इस हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।