Home Education BPSC: बिहार कृषि सेवा कोटि-1 प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का फाइनल रिजल्ट जारी

BPSC: बिहार कृषि सेवा कोटि-1 प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का फाइनल रिजल्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार कृषि सेवा कोटि-1, के तहत कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जारी कर दिया है।

रिजल्ट लिंक

https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-12-24-01.pdf

अंतिम मेधा सूची में 231 अभ्यर्थी शामिल हैं। चार दिव्यांग अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण सीटें रिक्त रह गईं। सामान्य कोटि की 103 सीटों पर 99 की सफल घोषित किए गए हैं। वहीं, अनुसूचित जाति की 38, अनुसूचित जनजाति की चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 52, पिछड़ा वर्ग की 27, पिछड़े वर्ग की महिला की 11 सीटों पर चयन किया गया है।

बिहार कृषि सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस में बीपीएससी ने कहा है कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 07-11-2019 को प्रकाशित किया गया था जिसमें कुल 603 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इन सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में कुल 548 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 55 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे।

Exit mobile version