BREAKING-NEWS

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में एक बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कुल 45 लोग सवार थें। यह घटना नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में सुबह करीब आठ बजे की है। बस में कई स्कूली बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है की इस हादसे में स्कूली बच्चों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। वहीं जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री के ऑफिस ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन खराब मौसम वजह बताई जा रही है। कुल्लू में पिछले दो दिनों से बहुत अधिक बारिश हो रही है। यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को कुल्लू के स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। कुल्लू से चिकित्सा और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp